Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 10, 2021 | 6:49 PM
515
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान सुबाष यादव के नेतृत्व में तहसील गेट पर फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को सपा द्वारा आयोजित किसान शहीद दिवस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा युवा नेता व एमएलसी संतोष यादव उर्फ सन्नी यादव के काफिले को कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान सुबाष यादव व सभासद सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव के नेतृत्व में कप्तानगंज तहसील गेट पर कुछ देर के लिए रोका और अपने नेताओं गर्मजोशी से स्वागत करते हूए फूल मालाओं से लाद दिया। नेता कार्यकत्ताओं के स्वागत से अभिभूत दिखे।
इस दौरान इन्द्रेश यादव भोला यादव, कमलेश यादव, महेश भारती, रमेश यादव, के साथ-साथ तमाम समाजवादी कार्यकत्ता उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज