Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 13, 2022 | 7:29 PM
517
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित कनोडिया इण्टर कालेज के शिक्षक व छात्रों ने हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर प्रधानाचार्य जितेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसमें नेशनल कैडेट कोर के छात्रों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अमृत महोत्सव समारोह में भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हाथ में तिरंगा लेकर नगर भ्रमण किये।
शनिवार को 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कस्बे में स्थित कनोडिया इण्टर कालेज के छात्र व अध्यापकों विद्यालय पर एकत्रित होकर गाजे बाजे तथा हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता व बीर सपूतों की जयघोष करते हुए किसान चौक,आजाद चौक शुक्र की बाजार, मंगल की बाजार, चांदनी चौक,सुबाष चौक का भम्रण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंचे। जहाँ प्रधानाचार्य जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज पूरा भारत 75 वें स्वत्रंता दिवस अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। जिसमें 11 से 17 तारीख तक हर घर में तिरगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।हम सभी लोगों से अपील करते है कि इस राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें।
इसी क्रम में मौजा पगार प्राथमिक विद्यालय के छात्र व अध्यापकों ने भी हाथ में तिरंगा लेकर गावों का भ्रमण किया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान अनुप चोधरी रहे। इस दौरान बृजेश सिंह,राघवेंद्र, शिब्बन प्रसाद, शिवनाथ यादव, कमीक्षा नरायन मिश्र, विरेन्द्र पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय,जय प्रकाश उपाध्याय,रामगोपाल गुप्ता आनन्द मिश्रा, बैजनाथ गुप्त, राजेश वर्मा मणि चन्द्र वर्मा सहित शिक्षक व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
Topics: कप्तानगंज