Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 5, 2021 | 6:17 PM
604
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) कप्तानगंज नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कालेजों कार्यक्रम का आयोजन कर गुरूजनों को समानित किया गया। क्षेत्र के कालेजों में जहां बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही वहीं शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को नगर पंचायत कप्तानगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कन्या इंटरमीडिएट कालेज सत्यम इंटर कॉलेज कालेज कारीतीन गौतम इंटर कॉलेज ज्ञान ज्योति कन्या इण्टर कालेज सियाराम दास इण्टर कालेज गम्भीरपुर लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल गणेश चौक सोहनी कनोडिया इण्टर कालेज कप्तानगंज सहित क्षेत्र के दर्जनों कालेजों में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज में शिक्षक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण होता है। शिक्षक का दर्जा हमारे समाज में ईश्वर से ऊपर रखा गया है। जिस प्रकार बिना शिक्षा के व्यक्ति अधूरा है। उसी प्रकार बिना शिक्षक के शिक्षा अधूरी है ।शिक्षक अपने शिष्य को सदैव विश्व विजेता के रूप में विभिन्न क्षेत्र में देखना चाहता।विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक ज्ञानेश्वर सैनी प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सैनी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता विपुल खेतान संचालन एडवोकेट दीनानाथ शर्मा ने किया।
इस दौरान विरेंद्र कुमार चौबे रामरक्षा सिंह कंचन पांडेय रवि सैनी रामगोपाल विंदेश्वरी सुमन कन्नौजिया रीमा राव बाबूराम निषाद सोबरन प्रसाद दुर्गावती सैनी आदि उपस्थित रहे
Topics: कप्तानगंज