Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 25, 2023 | 6:10 PM
360
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हरीराम ओंकार मल इण्टर कालेज लक्ष्मीगंज में आयोजित हुआ।
जिसमें तहसील के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों में भाग लिया,एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दौड़ जेवलिन थ्रो ऊंची कूद, लम्बी कूद, तश्तरी,गोला फेंक में श्री गंगा वक्स कनोडिया इण्टर कालेज कप्तानगंज ने 25मेडल लेकर प्रथम स्थान पर तथा सचिदानंद इण्टर कालेज 16मेडल लेकर दुसरे स्थान पर,तीसरे पर जनता इण्टर कालेज पएमलई रहा। 200मी.दौड़ में मुकून्द यादव प्रथम तथा भाल्ला फेंक में दुर्विजय,ऊंची कुद में विशाल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी तहसील प्रभारी खेल-कुद व व्यायाम शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय,उमाकांत मिश्र के एन मिश्र विरेन्द्र पाण्डेय,एस एन पाण्डेय आरती देवी,हरेंद्र यादव रामदयाल वर्मा, फूलचंद्र मौर्य,महेश जायसवाल, अखिलेश सिंह राकेश रमेश आदि सभी ने खिलाड़ियों छात्रों को शुभकामनाए दी।
Topics: कप्तानगंज