Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 14, 2023 | 4:46 PM
812
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौकी क्षेत्र के बाजार में शनिवार को सामान खरीदने आए युवक का साइकिल किसी ने चुरा लिया जो दौड़ते हुए वह चौकी इंचार्ज शिवम कुमार द्विवेदी के पास पहुंचा और अपनी बात बताइए जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक घंटे के अंदर साइकिल को ढुंढ निकला और युवक को सौंपा।
शनिवार को रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर भाठ निवासी राजेश गुप्ता लक्ष्मीगंज बाजार में सामान खरीदने के लिए साइकिल से आया था जो साईकिल खड़ा करके बाजार करने लगा उसी दौरान किसी ने उसकी साइकिल वहां से चुरा लिया।
जब बाजार से लोटा तो देखा कि साइकिल नहीं है तो वह दौड़ते हुये पुलिस चौकी पहुंचा जहां चौकी इंचार्ज शिवम कुमार द्विवेदी से मिलकर अपनी बात बताई उसके उपरांत चौकी इंचार्ज अपने साथ हेड कांस्टेबल अजीमुल्ला खान को लेकर साइकिल खोजने निकले और एक घंटे के भीतर साइकिल को ढूंढ कर पीड़ित युवक राजेश गुप्ता को दे दिया जो खुश होकर पुलिस की तारीफ करते हुए चला गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस