Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 9, 2021 | 5:40 PM
629
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय ब्लाक सभागार में गुरूवार को हियुवा के ब्लाक ईकाई कप्तानगंज का बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि हियुवा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने कहा कि वर्तमान सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। तथा अपराधियों व भ्रष्टाचारियों पर सरकार लगाम लगाए हुए है। इसी क्रम में पूर्व जिला प्रभारी हियुवा अजय गोविंद राव ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए कार्यकत्ता मनयोग से लग जाय।
इस दौरान फुलबदन कुशवाहा, डा. शेषमणि गौड़,बैजनाथ गुप्ता, विशाल सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया।
इस मौके पर सुरेन्द्र साहनी, भरत गुप्ता, संजय सिंह, सोनू सिंह, रमेश मोदनवाल,योगन्द्र सिंह,रामू चौहान सहित अन्य कार्यकत्ता उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज