कप्तानगंज/कुशीनगर। एक तरफ तो सरकार अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार आदेश दे रही है की किसानों और जनता के समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करके उसका निस्तारण तत्काल किया जाय लेकिन सरकार के आदेश का उलंघन लगातार देखने को मिल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
बताते चले जनपद कुशीनगर के ग्राम बसहिया उर्फ कप्तानगंज में टोला हरिहरनाथ ग्रामसभा बौलिया तहसील कप्तानगंज अन्तर्गत ग्राम सभा बौलिया में ताल स्थित है जिसमें बरसात का पानी बौलिया हरिहरनाथ जाकर गिरता है। जिसके वजह से किसानों की खेती की फसल बर्बाद हो जाती है। 25 वर्ष पूर्व उक्त ग्राम सभा का पानी गिरने के लिये सरकार द्वारा पक्का नाला का निर्माण करवाया गया था कुछ लोगों द्वारा सडक के किनारे अवैध निर्माण करके नाले को बन्द कर दिया गया है। जिसके वजह से सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बादी के कगार पर पहुँच गया है यदि ऐसा ही रहा तो किसान और उनके बच्चे भुखमरी के कगार पर पहुँच जायेगे। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा दिनांक 08 सितम्बर 2021 को एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार, कप्तानगंज को दिया था मगर आजतक उक्त विषय में कोई कार्यवाही नही हो सकी।यदि किसानों की समस्याओं पर प्रशासन इस तरह चुप्पी साध लेगा तो इसका गलत सन्देश प्रदेश सरकार के लिये जायेगा उक्त बातें वेटरनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा व भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह एक ज्ञापन श्री अतुल सिंह, दर्जा प्राप्त मन्त्री को सौपते हुये अवगत कराया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री सिंह ने राज्यमन्त्री श्री अतुल सिंह से विनम्रता के साथ माँग किया है की उक्त नाले को तत्काल खोलवा दिया जाय ताकि किसानों के फसलों को बचाया जा सके जो किसान हित में होगा। इस मौके पर रामप्यारे शर्मा, रामाज्ञा, आलोक साहनी, सीताराम, सुदर्शन, अनारे साहनी के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…