News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: समीक्षा बैठक में क्यो भड़के गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह,पढ़े खबर!

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Sep 7, 2021 | 8:20 PM
871 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: समीक्षा बैठक में क्यो भड़के गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह,पढ़े खबर!
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को तहसील क्षेत्र के सभी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने समीक्षा बैठक किया रामकोला के बी डी ओ और कप्तानगंज के बी ई ओ को अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करने का निर्देश एसडीएम कोमल यादव को देते हुए सीएचसी कप्तानगंज और रामकोला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी दिया

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

कार्यक्रम के मुख्यातिथि गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने समीक्षा बैठक करते हुए बी डी ओ रामकोला और बी ई ओ कप्तानगंज को एसडीएम के सूचना के बावजूद समीक्षा बैठक में उपस्थित होने को लेकर एसडीएम को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया बी डी ओ रामकोला के प्रतिनिधि के रूप में आये एडीओ ए जी नंदलाल खरवार को लगाई फटकार सीएचसी कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गुप्ता को हिदायत देते हुए कहा की अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार न करने और अनावश्यक लोगों को अस्पताल में बैठने को ले कर नाराजगी जाहिर किया बी डी ओ कप्तानगंज विनय कुमार द्विवेदी को शौचालय के निर्माण , विधवा ,वृद्धा पेंशन में हो रहे विलंब को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कप्तानगंज ब्लाक को विकास के रूप में एक मॉडल प्रस्तुत करने में अगर इस तरह से ढिलाही की जाएगी तो खैर नहीं होगी।

भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती को लेकर एसडीओ कप्तानगंज को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सप्लाई नियमित नहीं मिलती है। जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी
नगर पंचायत कप्तानगंज व रामकोला के अधिशासी अधिकारी को भी सफाई व्यवस्था सुदृढ़ और जलजमाव रोकने का निर्देश दिया गया

एसडीएम कोमल यादव ने बताया कि कोविड से प्रभावित लोगों को आवास के लिए विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और पट्टी को भी लेकर कार्यवाही चल रही है सम्मान निधि के लिए 24 घंटे में बेवसाइड पर अपडेट कर केंद्र सरकार के बेवसाइड पर भेज दिया जाता है ताकि कोई भी किसान सम्मान निधि से वंचित न हो निवास ,जाति और आय को अधिकतम 3 दिन में जारी किया जाता है

इस दौरान तहसीलदार अहमद फरीद खान, सी ओ पीयूष कान्त राय,बी डी ओ विनय कुमार द्विवेदी ,क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख भाजपा के जय प्रकाश उपाध्याय ,जिला मंत्री रामगोपाल गुप्त, डॉ0 शेषमणि गोड,एस ओ संजय कुमार सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गादत्त,एस डी ओ विजली विभाग भोलानाथ , दिनेश कुमार सिंह,रणजीत सिंह, मुकुल प्रताप सिंह,आनन्द मिश्रा,शिवमुरारीलाल श्रीवास्तव,मारकण्डेय गुप्ता अशोक कुमार चौरसिया, मुकेश विश्वकर्मा, कुणाल गोविंदराव मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking