Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 4, 2023 | 6:21 PM
1013
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवकली उर्फ चकिया गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवकली उर्फ चकिया गांव के समीप गोरखपुर कप्तानगंज रेल खण्ड पर पिलर संख्या 363/17 के समीप दोपहर में 18 वर्षीय सलाम उर्फ बहिरा पुत्र यूसुफ ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे युवक का शरीर कई टुकड़े में हो गया। ग्रामीणों की सुचना पर एस.आई.अनिल कुमार गहलोत मय फोर्स पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथा पुलिस कार्यवाही में जुट गयी।वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभान यादव ने बताया कि शव कि शिनाख्त हो गया है तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कप्तानगंज