Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 14, 2023 | 5:23 PM
841
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरखपुर नरकटिया रेल खण्ड पर ग्राम सभा देवकली उर्फ चकिया के सामने ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवकली उर्फ चकिया के लोग वर्षों से रेल अन्डर पास बनाने की मांग कर रहे है। लेकिन अब तक ग्रामीणों को शासन प्रशासन से कोरा आश्वासन मिलता रहा है। जबकि देवकली उर्फ चकिया गांव के सामने दर्जनों लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से अब तक मौत हो चुकी है। इस मार्ग से दर्जनों स्कूली बच्चें तथा ग्रामीण प्रति दिन रेल ट्रैक पार करते समय बोदरवार तथा कप्तानगंज आते जाते है।
वहीं सोमवार को देवकली उर्फ चकिया निवासी मनोज यादव पुत्र रामराज घर से खेती के काम से निकले थे। मनोज सुबह 9:30 बजे के करीब बड़हरा ईट भट्टे के सामने चकिया गांव के करीब रेल ट्रैक पार कर खेत की ओर जा रहे थे। तब तक गोरखपुर की ओर से आ रही नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर बोदरवार चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल व उप निरीक्षक नरेन्द्र गोंड मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस