Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 29, 2021 | 3:16 PM
520
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । तहसील क्षेत्र कसया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली राजा के प्रांगण में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को सड़क पर चलने के लिए गुड सिखाया गया और सड़क सुरक्षा पर एक चित्र प्रतियोगिता भी कराया गया जिसमें बच्चों को कैसे सड़क पर सुरक्षा को ध्यान देकर चलना चाहिए उसपर विधालय के शिक्षक बिपिन कुमार सिंह ने चित्र बनाकर सांझा किया और सुझाव भी दिया।
शिक्षा विभाग के द्वारा हर विधालय में सुरक्षा सप्ताह के तत्वावधान में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बिषय पर सुझाव दिया गया जिसमें कहा गया कि बच्चे जब विधालय से छुटे तो सड़क पर चलने के लिए फुटपाथ का प्रयोग करें और सड़क पार करते समय दाये बाये देख कर पार करें दोनों वाहनों को देखकर ही सड़क पार करें इन सभी का अगर पालन करें तो निश्चित रूप से सड़क दुघर्टना में कमी होगी और हम सभी लोग इस सड़क सुरक्षा के नियम को पालन करके चलना चाहिए ताकि सड़क दुघर्टना से बचा जा सके इस दौरान एरापी बिनोद कुमार शर्मा रितेश सिंह आदि मौजूद रहे.
Topics: कसया