Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 8, 2021 | 6:48 PM
524
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)। भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्यामंत्रालय एवं अधीनस्थ संगठनों द्वारा चलाये जा रहे युवाओ के लिये शिक्षा, रोजगार एवं समान अधिकार को लेकर दो दिवसीय सेमिनार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर रहे प्रथम बैच के 50 महिला प्रशिक्षुओं को प्रणामपत्र वितरित किया गया।
प्रशिक्षुओं को सबोधित करते हुए अधिवक्ता अबुल हसन ने अपने संबोधन में कौशल विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध) के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, रोजगार व सम्मान के समान अवसर को लेकर गंभीर है। युवाओं को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। प्रशिक्षक अंकिता राव, नसीमा खातून, प्रशांत शुक्ला, भगवंत मद्धेशिया ने महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकास, निःशुल्क कोचिंग, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, वक्फ प्रबंधन, कौशल विकास, शैक्षिक ऋण, छात्रवृतियां आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षु अलीमुन, सरियम, मरियम, हीना, शबाना, रुबीना, सलमा, यासमीन आदि ने प्रश्न पूछे। जिनके प्रश्नों का जबाब पाकर उनकी जिज्ञासा शांत हुई। आयोजक संस्था के सचिव सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं में दुनिया को बदल देने की ताकत है। सिर्फ उन्हें पूरे मनोयोग से सीखने व जानने की जरूरत है। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय व बैज लगाकर हुआ। आयोजक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 9 अप्रैल को दूसरा बैच प्रशिक्षण लेगा।
Topics: कप्तानगंज