Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 4, 2021 | 11:33 PM
445
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । थाना क्षेत्र कसया अंतर्गत बेलवा रामजस गांव स्थित रामकोला रोड पर किराने की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने दुकान मे रखा नगदी समेत हजारों का समान चोरी कर लें गये l
मिली जानकारी के अनुसार बेलवा रामजस निवासी तबारक अली पुत्र गुलाब अली गांव के समीप ही रामकोला रोड पर किराने की दुकान चलाते है जो की रात मे अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान मे रखा नगदी रुपया 23हजार और लगभग 32हजार रूपये का समान चोरी कर लें गये, जिसकी जानकारी दुकानदार को सुबह होने पर दुकानदार ने पुलिस को l 12नम्बर डायल कर सूचना दी, और मौके पर 112न. पुलिस आकर चोरी की घटना की जानकारी लीं और यथा स्थिति देखी l दुकानदार तबारक अली ने चोरी की घटना से सम्बंधित तहरीर थाने मे देकर कार्यवाही की मांग की है l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया