Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 6, 2022 | 5:16 PM
635
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र कसया व बिकास खण्ड हाटा के ग्राम पतया में शुक्रवार को पंचायत भवन का शिलान्यास समारोह पूर्वक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व खण्ड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि राव ने कहा कि सरकार द्वारा गांव के बिकास के लिए बहुत ही योजनाएं चलाई जा रही है जिससे गांव में लोगों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इसी के तहत इस भवन का निर्माण किया जा रहा है कि सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके.
बिकास खण्ड अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार रह ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण करा रही है कि सरकारी कर्मचारी भवन में बैठकर ग्रामीणों के कार्य को आसानी से कर सकें उनको ब्लाक का चक्कर न काटना पडे कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पी एन पाठक के प्रतिनिधि के तौर पर मण्डल अध्यक्ष बिनोद गुप्ता व संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जहांगीर खान आयोजक ग्राम प्रधान सैमुल्लाह ने आये सभी आगुंतकों को आभार प्रकट किया इस दौरान एपीओ संजय कुमार,सरवर आलम, प्रशांत यादव,दीनानाथ राव, साजिद आदि मौजूद रहेl
Topics: कसया सरकारी योजना हाटा