Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 2, 2021 | 3:05 PM
767
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “संग्रहालयों में संग्रहीत प्रतिमाओं में मातृशक्तियां” विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में संग्रहालयों में संकलित प्रतिमाओं में प्रमुख मातृशक्तियों को छायाचित्रों माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।उक्त प्रदर्शनी दिनांक 03 दिसम्बर,2021 से 31 दिसम्बर,2021प्रत्येक कार्यदिवसों में जनसामान्य के अवलोकनार्थ हेतु जारी रहेगी।
Topics: कसया