कसया। कसया थाना क्षेत्र के वार्ड 27 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर कसया में बुधवार की दोपहर एक बंद कमरे में एक व्यक्ति का शव पंखे से लटकता हुआ मिला,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच पड़ताल में जुट गयी। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण व जांच पड़ताल किया।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड न. 27 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर कसया निवासी आरिफ शाह पुत्र मुन्ना शाह का बुधवार की दोपहर परिजनों द्वारा देखा गया तो उसका कमरा बंद मिला।काफी आवाज लगाने पर भी दरवाजा नही खुला। परिजनों ने खिड़की से झांक कर कमरे में देखा तो आरिफ का शव पंखे से लटक रहा था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आस पास के लोगो ने बताया की आरिफ सुबह बाजार गया था। आने के बाद घर के एक कमरे में सोने चला गया। काफी देर बाद जब आवाज लगाया गया तो कोई जवाब नही मिला।तब परिजनों ने खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा थाl मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…