Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 10, 2023 | 5:41 PM
349
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। इस्कॉन कुशीनगर के तत्वावधान में पत्ते को रविवार को पारिवारिक संगीतमय सत्संग चित्रतूली गली स्थित इस्कॉन मन्दिर में प्रभु गोविंद गोपाल दास ने भक्तों को अपने अमृतमयी वाणी से मन्त्रमुग्ध शैली में श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर करते हुए कहा कि अपना दु:ख सभी बांटना चाहते हैं, सुख नहीं| जब अपना सुख भी बांटना शुरू कर देंगे तो दुख होगा ही नहीं|
कि सागर मन्थन के समय सबसे पहले विष निकला| सभी देवता, राक्षस भगवान शंकर से हलाहल विष पीने के लिए निवेदन किये| उस समय श्रावण मास चल रहा था| भगवान शंकर ने पार्वती से विष पान हेतु अनुमति मांगी| गृहस्थ आश्रम में पत्नी का सुझाव लेना चाहिए| पत्नी को हर अच्छे या सामाजिक कार्य में पति का सहयोग देना चाहिए| पार्वती ने कहा कि आपके विषपान करने से ठाकुर जी की बात रह जायेगी और समाज का भी भला हो जायेगा| ऐसी मान्यता है हलाहल विषपान की उष्णता को कम करने के लिए श्रावण मास भगवान शंकर को जल चढ़ाया जाता है|
इस दौरान शिव प्रभु, नितेन्द्र प्रभु, विजय गुप्ता प्रभु, विजय वर्मा प्रभु, अमन प्रभु, राजेश्वर, रामेश्वर, दीपक, नरेन्द्र, वृजेश, प्रदीप, दिनेश, जयप्रकाश, नरेंद्र, संजय, भोला प्रभु उपस्थित रहे|
Topics: कसया