Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 29, 2021 | 2:36 PM
463
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। क्षेत्र के अहिरौली राजा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ाई का स्तर जानने के लिए सामान्य ज्ञान का प्रतियोगिता आयोजित कर उनके ज्ञान का स्तर जाना गया और उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता में शामिल सभी सफल प्रतियोगियो को सम्मानित किया गया और उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता में सामिल सभी बच्चों को भी सम्मानित किया गया विद्यालय के सभी नामांकित बच्चों को एक कतार में बैठा कर कागज और पेन दिया गया साथ ही एक प्रश्न पत्र बनाकर उनको दिया गया कि इसका उत्तर बच्चे सही-सही दें ताकि उनकी पढ़ाई का स्तर जाना जा सके इस प्रश्न उत्तर में गणित विज्ञान कला और सम्मान ज्ञान की बातों को रखा गया था यह प्रतियोगिता डेढ़ घंटे के लिए रखा गया था समय पूरा होने पर सभी बच्चों का कॉपी इकट्ठा कर उनको एक जगह विद्यालय के अध्यापक बैठकर सब की कॉपी जांच किया और उत्तर के अनुसार उनको अंक दिया गया सभी बच्चों में जो सबसे अधिक अंक पाया उसको अध्यापकों द्वारा पुरस्कृत किया गया और सेकंड और थर्ड को भी सम्मानित किया गया साथ ही साथ प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओं को अध्यापकों द्वारा उत्साहवर्धन के लिए काफी पेन देकर पुरस्कृत किया गया विद्यालय के अध्यापक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों के पढ़ाई के स्तर जानने के लिए किया गया था की बच्चों ने कितना ज्ञान अर्जित किया है और किस स्तर पर पहुंच चुके हैं
Topics: कसया