खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खड्डा पुलिस टीम ने 2 किग्रा 900 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
खड्डा एसएचओ अमित शर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में एसआई सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार, कान्स्टेबल धीरज कुमार राव, कान्स्टेबल शैलेश यादव की टीम ने रविवार को भान अली पुत्र नैमुलहक साकिन बसहिया बनबीरपुर थाना कोतवाली पड़रौना जिला कुशीनगर के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 58,000/- रु0) के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना खड्डा पर मु.अ.सं. -273/23 धारा 8/20 एनपीडीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…