Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 8, 2023 | 5:09 PM
400
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा पुलिस ने शनिवार को विभिन्न मामलों में वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में एसएचओ सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व सीओ खड्डा के पर्वेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खड्डा पुलिस टीम ने 9 वारण्टी क्रमशः राजेश गुप्ता निवासी कस्बा खड्डा, कृपेन्द्र पाण्डेय निवासी खोटही टोला घोसीपुर थाना रामकोला वर्तमान पता मिल कालोनी कस्बा खड्डा, राजेश कुमार उर्फ मिट्ठु निवासी बसडीला थाना खड्डा, नन्दलाल चौहान निवासी सिसवा गोपाल, महबुब आलम निवासी लखुआ हसनू टोला, स्वामीनाथ निवासी लखुआ लखुई, ब्रम्हा निवासी लखुआ लखुई, मजबुल्लाह निवासी करदह बाबू टोला एवं नुरहसन निवासी करदह बाबू टोला थाना खड्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
गिरफ्तारी टीम में एचएचओ अमित शर्मा, उप निरीक्षक शर्मा सिंह यादव, अखिलेश सिंह, साहब लाल यादव, हरिवंश भारती, भेड़ कान्स्टेबल प्रेमनरायन वर्मा, विरेन्द्र यादव, मोहन सिंह, रणधीर राव, विजय किशोर सिंह, हीरा सिंह, कांस्टेबल दीपक यादव, अवनीश सिंह, विश्वजीत यादव, कुमार सानू यादव, चन्द्रशेखर चौहान शामिल रहे।
Topics: खड्डा