Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 15, 2021 | 8:55 PM
896
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू हो गई है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में खड्डा 329 नंबर पर आता है। इस सीट पर किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा है। पिछले चार विधानसभा चुनावों में एक बार बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी जीता है, एक बार एबीएलटीसी का उम्मीदवार तो एक बार कांग्रेस का प्रत्याशी जीता है। फिलहाल इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। इस बार इस सीट पर कौन बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल सभी पार्टियों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरु कर दी है।
खड्डा विधानसभा सीट (Khadda Assembly Seat) का नाम साल 2012 में नौरंगिया विधानसभा सीट से खड्डा विधानसभा (Khadda Assembly Seat) किया गया था. चुनावों की बात करे 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस के विजय कुमार दूबे ने समाजवादी पार्टी के एन पी कुशवाहा को हराया था। बहुजन समाज पार्टी के रवि प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि पीस पार्टी के भगवान दयाल वर्मा को चौथे स्थान रहना पड़ा था। वहीं 2017 के विधानसभा में भाजपा के जटाशंकर त्रिपाठी ने 82537 वोट पाकर इस सीट (Khadda Assembly Seat) को भाजपा की झोली में डाल दिया था. उन्होंने बसपा के विजय प्रताप कुशवाहा को मात दी थी।
यह भी पढ़े! बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या SP-BSP के खाते में जाएगी सीट, जानिए फाजिलनगर विधानसभा सीट का समीकरण!
यह भी पढ़े! हाटा विधानसभा पर भाजपा का दबदबा, जानें क्यों खास है हाटा विधानसभा?
यह भी पढ़े! कुशीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी का बढ़ता दबदबा, क्या सपा-बसपा-कांग्रेस दे पाएंगे चुनौती?
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा