खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा मठियां रोड़ पर मठियां नहर के पास शनिवार की सुबह खड्डा कस्बे निवासी तेज रफ्तार बाइक सवार एक गुमटी में टक्कर मारकर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस से उसे तुर्कंहा सीएचसी भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
खड्डा कस्बा निवासी मोनू पुत्र मछंगी प्रसाद 16 वर्ष शनिवार की सुबह 8 बजे खड्डा से एक युवक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर किसी काम से भुजौली बाजार की ओर जा रहा था। बाइक की रफ्तार ज्यादे थी जिससे मठियां नहर के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर गुमटी से जा लड़ा जिससे मोनू के सिर में गम्भीर चोट लग गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस बुलाकर उसे तुर्कंहा सीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…