News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: भारतरत्न डा. अम्बेडकर के आदर्शो पर चलने का किया आह्वान, नारों से गूंजा शहर

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Apr 14, 2023 | 6:20 PM
418 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: भारतरत्न डा. अम्बेडकर के आदर्शो पर चलने का किया आह्वान, नारों से गूंजा शहर
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। अम्बेडकर जयंती पर शुक्रवार को नगर में भव्य जुलूस निकला। ग्रामीण इलाकों से बैनर पोस्टर व टैक्टर-ट्रालियों पर डीजे लगाकर भारी संख्या में लोगों ने बाबा साहेब अमर रहें -अमर रहें का गगनभेदी नारा लगाते हुए कस्वे का भ्रमण करते हुए खड्डा के जटाशंकर पोखरे पर पहुंचे। सभी मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

खड्डा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न गांवों से अम्बेडकर विचारधारा के लोगों ने सुबह से ही ट्रैक्टर -ट्रालियों पर झांकी सजाकर ट्रैक्टर -ट्राली सहित चार पहिया वाहनों से बाबा साहेब के जयकारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में खड्डा नगर में पहुंचने लगे। ट्रैक्टर -ट्रालियों पर बैठी महिलाएं व बच्चे डीजे की धून पर थिरक रहे थे तो वहीं युवाओं ने बाइक जुलूस लेकर नगर में प्रवेश किया। नगर भ्रमण में भाजपा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने जुलूस की अगुवाई की। जुलूस कस्वे का भ्रमण करते हुए नगर के जटाशंकर पोखरे पर पहुंचा जहां भाजपा सहित बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने भारत रत्न डा. बाबा साहब को सामाजिक न्याय का प्रणेता, महान विधिवेत्ता एवं भारतीय संविधान का निर्माता बताते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कस्वे के किसान इंटर कॉलेज में कुशीनगर के परिनिर्वाण स्थल की तरह सजाया गया पण्डाल मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। देर शाम तक नगर में जुलूस व गहमा- गहमी बनी रही। इस दौरान पूर्व विधायक दीपलाल भारती, बसपा नेता आनन्द दूबे, बसपा के जिला महासचिव सुभाष गौतम, ब्यास मिश्रा, भाजपा नेता दुर्गेश वर्मा, सन्तोष जायसवाल, पुष्पा जायसवाल, सरतेज यादव, पवन मद्धेशिया, संदीप भारती, राकेश मद्धेशिया, दिनेश गौतम, छट्ठू निराला, नरसिंह गौतम, प्रदीप शर्मा, श्रवण कुशवाहा, बृजेश कुमार, रोशनलाल भारती, विजय कन्नौजिया, आनंद कुमार, शम्भू गौतम, नरसिंह गौतम, अनूप कुमार, राजकुमार साहनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में खड्डा के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा मयफोर्स जुटे रहे।

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking