खड्डा/कुशीनगर। पड़ोसी जनपद से गौकशी के लिए बिहार प्रांत को जा रहे एक पिकप मालवाहक गाड़ी सहित दो बंध के लिए दो गौवंश सहित दो पशु तस्करों को खड्डा पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़ा गया एक गो- तस्कर बाल अपचारी है। खड्डा पुलिस ने शनिवार को पिकप पर लदे दो बछड़ों सहित तस्कर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है।
खड्डा थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि पड़ोसी जिला महराजगंज से गाय के बछड़ों को बिहार प्रांत के लिए ले जा रहे तस्कर छितौनी घाट से आ रहे हैं। विशुनपुरा गांव के बड़ी नहर पुलिया के पास एचएचओ आशुतोष कुमार सिंह, एसआई शर्मा सिंह यादव, कांस्टेबल रामनिवास यादव, कांस्टेबल यशवंत यादव एवं सोनू कुमार ने नहर पर गाड़ाबंदी कर पिकप सहित तस्करों को घेर लिया और तलाशी के दौरान दो गाय के बछड़े पिकप वाहन पर लदे मिले।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नाम पुछने पर एक गो- तस्कर की पहचान फरियाद पुत्र कोईल निवासी खेसराही (मंशाछपरा) थाना कोठीभार जनपद महराजगंज और दूसरे बाल अपचारी उसी गांव निवासी चन्दन गोंड उर्फ संगम पुत्र भठेलू के रूप में हुई। पुलिस ने पिकप को कब्जे में लेकर उक्त दोनों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 एवं धारा 3/ 5ए/8 गो-बध निवारण अधिनियम में केस दर्ज कर दोनों को न्यायालय भेज दिया है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…