खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा क्षेत्र पंचायत के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे का कटाईभरपुरवां के दुसाधीपट्टी में सोमवार को नागरिक अभिनन्दन व सम्मान समारोह आयोजित कर जोरदार स्वागत किया गया। मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज पाण्डेय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए सबका साथ व सबका विकास की अवधारणा अपनाकर क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक प्रमुख का दुसाधीपट्टी पहुंचते ही मनोज पाण्डेय ने फूलमालाओं सहित अंगबस्त्र व मां भारती की प्रतिमा भेंट कर जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख शशांक दूबे ने कहा कि जनता द्वारा चुने हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई है। उन्होंने उपस्थित भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए ब्लॉक क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हर सम्भव प्रयास का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राव व संचालन प्रभाकर पाण्डेय ने किया। इस दौरान भाजपा नेता जय प्रकाश उपाध्याय, आलोक तिवारी, मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, बृजेश मिश्रा, हरिगोविन्द रौनियार, बृजेश पाण्डेय, रामानुज मिश्रा, बद्री तिवारी उर्फ मिठाई बाबा, निखिल उपाध्याय, आंनद सिंह, राज चौबे, विजय मिश्रा, प्रदुम्मन तिवारी, आदित्य सबलू दुबे, व्यास वर्मा, अनुराग प्रताप सिंह, राकेश यादव, आनंद दुबे, उदयभान गुप्ता, पवन राव, शैलेन्द्र सिंह, दिग्विजय शर्मा, पिन्टू मिश्रा, शशिकान्त मिश्रा, ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया, पप्पू सिंह, रवि तिवारी, सुभाष सुहाना, कर्मवीर साहनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक मनोज पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार जताया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…