Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 30, 2023 | 8:35 PM
1141
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवा निवासी एक 30 वर्षीय युवक का शव झोपड़ी के लरही से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारी जनों ने आर्थिक तंगी व बीमारी से तंग आकर खुदकुशी की बात बताई है।
लक्ष्मीपुर पड़रहवा निवासी दुखी 30 वर्ष के परिवार में उसके माता- पिता की बहुत पहले मृत्यु हो चुकी है। परिवार में वह पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। पत्नी बंदना के अनुसार घर की माली हालत ठीक नहीं है। उसके पति दुखी बीते 6 माह से मानसिक रूप से बीमार थे जिसका दवा इलाज चल रहा था। शुक्रवार को पत्नी बंदना उसे भोजन व दवा खिलाकर मजदूरी करने निकल गई। घर पर उसके बेटे सत्यम 6 वर्ष एवम् आकाश 5 वर्ष मौजूद थे। बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे की घर के अन्दर अपने पिता को फंदे से लटकते देख शोर मचाया तो गांव के लोग जुट गए। सूचना उसकी पत्नी को मिला तो वह रोते बिलखते घर पहुंची तो देखकर सन्न रह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा