Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 3, 2023 | 8:22 PM
595
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वा निवासी एक चालीस वर्षीय विक्षिप्त व्यक्ति का मृत अवस्था में शरीर देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि मृतक व्यक्ति के सिर पर चोट के गम्भीर निशान पड़े थे।
खड्डा कस्वे के वार्ड नं. 2 गांधीनगर निवासी दशरथ पुत्र रामबृक्ष उम्र 40 वर्ष के परिवार में दूसरा कोई नहीं है। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने से वह नगर में ही विक्षिप्त अवस्था में इधर-उधर घूमता रहता था।
बुधवार की सुबह उसे लोगों ने मृत अवस्था में पड़ा देखा तो इसकी मौत की चर्चा होने लगी। सूचना के बाद पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एचएचओ अमित शर्मा ने कहा की पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। पीएम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। छानबीन की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा