Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 13, 2023 | 8:13 PM
583
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के कटाई भरपुरवा गांव के दुसाधीपट्टी टोले पर अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन झोपड़ी व उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। तेज पछुआ हवा के बीच ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गुरुवार की दोपहर में दुसाधीपट्टी गांव निवासी शाकिर अली एवं पान मियां के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते पड़ोस के इजराइल मियां, टीपू और मुहर्रम आदि की झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान घर में रखा अनाज सहित गृहस्थी के सामान आदि सबकुछ जलकर राख हो गया। तेज हवा के चलते आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा