Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 26, 2023 | 7:49 PM
829
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। कस्वे के वर्च्यू लर्निंग कोचिंग क्लासेस के केंद्र पर बुधवार को समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के होनहार छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेड़ल देकर सम्मानित किया।
खड्डा नगर पंचायत के समीप स्थित कोचिंग सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में खड्डा के इण्टरमीडिएट कक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, वायो के टापर छात्र भुवनेश्वर कुमार जिन्हें तीनों विषयों में सर्वाधिक 97 अंको के साथ 91.2 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त हुए वहीं गुलाम हुसैन व प्रिंस कुमार ने केमिस्ट्री व बायो में 97 अंक व फिजिक्स विषय में 80 अंको के साथ 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्थान के डायरेक्टर डा. आनंद जायसवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र जायसवाल ने इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयास किया। इसके साथ ही अन्य दो दर्जन प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संतोष जायसवाल ने इन बालकों के बेहतर भविष्य की शुभकामना दी। खड्डा थाने की महिला सब इंस्पेक्टर प्रिंसी पाण्डेय, डा. बीएन पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव, सुनील मद्धेशिया, दीनानाथ मद्धेशिया ने इन होनहार छात्रों को मेडल व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। खुशी, पूजा, प्रिंस, गुलाब सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।
Topics: खड्डा