खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | खड्डा पुलिस ने कस्बे निवासी एक ब्यक्ति की तहरीर पर छापेमारी कर चोरी के लोहे के कुछ सामान के साथ एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुटी हुई है।
खड्डा कस्बे के वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर मोहल्ला निवासी उमेश गुप्ता ने खड्डा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके घर से ट्रैक्टर का पहिया, डिलीवरी पाइप, टपलिंग, शाफ्ट व लोहे के अन्य सामान चोरी हो गये है। पीड़ित ने एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम बताते हुए उसके घर में सामान मौजूद होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर मंगलवार को खड्डा पुलिस ने छापेमारी करते हुए चोरी के कुछ सामान बरामद कर लिए और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने कुछ सामान तुर्कहा गांव के एक कबाड़ी के यहां बेचा है। पुलिस ने दुकानदार व आरोपी युवक को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि चीनी मिल से भी कुछ सामान चोरी हुए थे, जो उक्त कबाड़ी के यहां से मिले हैं।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…