खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा नगर के नेहरू नगर मुहल्ले के कांशीराम आवास कालोनी में सोमवार की हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल व कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को शान्ति भंग में चालान करते हुए तीन लोगों पर पावंद की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कालोनी में रह रही दो पक्ष की महिलाओं की तू-तू मय मय के बाद आमने सामने आकर मारपीट कर लीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। आरोप है कि आवास आंवटी महिला के कमरे में किसी अन्य महिला ने ताला तोड़ कब्जा जमा लिया। आवास आवंटित महिला ने इसकी शिकायत थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले में कालोनी के लोगों को समझा- बुझाकर शान्त करा दिया था। इसी बात को लेकर कालोनी की कुछ महिलाएं आमने सामने आकर गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गई। कस्वा ईंचार्ज रमाशंकर सिंह यादव ने बताया कि एक युवक को शान्ति भंग व तीन लोगों के विरुद्ध पावंद की कार्रवाई की गई है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…