खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से मिलकर स्थानीय जनता व व्यापारियों की विशेष मांग पर पडरौना तहसील के पकड़ियार बाजार एवं जटहाँ बाजार में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा को खुलवाने की मांग की है। मंत्री ने मांगो पर शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सांसद विजय दुबे ने वित्त राज्य मंत्री को पत्र सौंपकर बताया कि जटहां बाजार व पकड़ियार बाजार दोनों जगह बैंक का कोई शाखा ना होने से स्थानीय ग्रामीण व व्यापारी लोगों को वित्तीय लेन देन में काफी असुविधा होती है। किसानों को बैंक शाखा न होने से काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। उन्होंने जनहित के इस मामले को शीघ्र पूरा करने को पत्र सौंपा, जिसपर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सांसद विजय कुमार दुबे को आश्वस्त किया कि उक्त मांग को जल्द से जल्द पूरा कर जनता को बैंक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…