खड्डा/कुशीनगर। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम अरविंद कुमार, एस एच ओ आर.के यादव बाढ़ प्रभावित गांव शिवपुर सहित अन्य गांवो के बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव से पहुंचे। बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद व राहत के लिए जरूरी निर्देश दिए।
एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार से एक प्लाटून एस.डी.आर.एफ. टीम को रेता पार गांव के लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे बाढ़ कार्यकाल तक स्थाई रूप से व्यवस्थित किया गया। नायब तहसीलदार रवि यादव सहित चार लेखपालों व एस.आई.सहित पुलिस क्यूआरटी टीम को रेता क्षेत्र में अग्रीम आदेश तक बाढ़ बचाव, राहत कार्य व शान्ति व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है व रेता पार के सभी गांवो महदेवा, सालिकपुर सहित अन्य गांव में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिये तहसील प्रसासन द्वारा लंगर/भोजन की व्यवस्था की गई है। बाढ़ की स्थिति में ऊंचे स्थानों व सार्वजनिक भवन पर टेंट आदि के द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों को ठहरने की व्यवस्था करने के साथ ही साथ नांव व मेडिकल टीम तथा पशुओं के लिए दवा व भूसा आदि का प्रवंध कराया जा रहा है। मरिचहवा के प्रधान इजहार अंसारी, नरायनपुर के प्रधान नरसिंह गौतम, हरिहरपुर के प्रधान प्रतिनिधि हीरामन व शिवपुर के प्रधान आनन्द राजस्वकर्मियों के साथ ग्रामीणों के सहयोग में लगे हुए हैं।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…