Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 11, 2023 | 8:14 PM
397
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा में मंगलवार को कोविड की तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी की देखरेख में विभागीय कर्मचारियों ने माकड्रिल किया।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय गुप्ता की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड संक्रमित एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। बुखार से अत्यधिक पीड़ित होने की वजह से वह मरीज बुरी तरह से हाफ रहा था। मौजूद डाक्टरों की टीम ने पीपीई कीट पहनकर मरीज का आक्सीजन लेबल, बीपी आदि की जांच करने के बाद उसका उपचार शुरु किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा पीएन गुप्ता, डा. अरविंद कुमार, रवींद्र कुमार, मनोज कुमार, मार्कंडेय यादव, महेंद्र आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा