खड्डा/कुशीनगर। सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे मंगलवार को खड्डा के बोधीछपरा गांव में पहुँचकर दो दिन पूर्व जमीनी विवाद में मृतक जयप्रकाश सिंह के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया। पीडित परिवार को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने एसडीएम अरविंद कुमार से मृतक के इकलौते पुत्र अविनव सिंह को नगर पंचायत में नौकरी सहित मृतक की पत्नी को आर्थिक मदद दिलाने, विधवा पेंशन सहित आवास दिलवाने का निर्देश दिया। सांसद विजय दूबे ने बोधीछपरा गांव पहुंचकर सर्वप्रथम गांव के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने उनके समक्ष अपनी पीडा सुनाई। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डा. एस.के राय से जमीन सम्बन्धित मामलों को कानूनी प्रक्रिया के अन्तर्गत निदान कराने, परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने सहित नगर पंचायत छितौनी में मृतक के पुत्र अभिनय सिंह को नगर पंचायत कार्यालय में नौकरी देने का अधिकारीगण को निर्देशित किया। गांव में सांसद के पहुंचने पर एक अति निर्धन मुसहर विधवा अतवारी देवी के लड़की की शादी होने की जानकारी मिलने पर मृतक विधवा को आर्थिक मदद देते हुए सरकारी अन्य सहायता के लिए अधिकारियों से मदद कराने की बात कही। इस दौरान नायब तहसीलदार रवि यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह, थानाध्यक्ष खड्डा रामकृष्ण यादव, थानाध्यक्ष हनुमानगंज पंकज गुप्ता, जिला महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय, पूर्व प्रमुख जिलाजीत यादव, संतोष मणि त्रिपाठी, प्रद्युम्न तिवारी, हरिगोविंद गुप्ता, निखिल उपाध्याय, आलोक पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना यादव, प्रधान प्रतिनिधि लोकनाथ साहनी, आनन्द सिंह आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…