खड्डा/कुशीनगर। खड्डा महाराणा प्रताप चौक पर बुधवार की सुबह एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर चौराहे पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की सहायता से इसे तुर्कहां सीएचसी भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। युवक की पहचान ओमप्रकाश शर्मा पुत्र लालाबाबू उम्र 25 वर्ष निवासी सोहरौना थाना खड्डा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कस्बा खड्डा के महाराणा प्रताप चौक पर पेट्रोल पंप की ओर से बाइक लेकर बुधवार की सुबह ओमप्रकाश शर्मा निकल रहा था, लोग चर्चा कर रहे थे कि बाइक का स्टैंड नहीं लगाया था जिसके कारण चौराहे पर अनियंत्रित होकर गिर गया। गति में रहने की वजह से उसके शरीर के सिर आदि में गम्भीर चोट आई जिससे रक्तस्राव होने लगा। चौराहे पर जुटे लोगों ने सूचना पुलिस को दी उसके बाद सिपाही चन्द्रशेखर चौहान, कैलाश यादव आदि ने उसे तुर्कंहा सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। युवक की अभी शादी नहीं हुई थी और वह हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है वहीं युवक के मौत से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…