खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील मुख्यालय पर शनिवार को लेखपालों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रामवीर सिंह को सौंपकर मांगों को पूरा कराने की मांग की।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष बृज नारायण सिंह, उपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, मंत्री विभव शर्मा की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना दिया। लेखपालों ने एसडीएम को सौंपे मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में पद की शैक्षणिक योग्यता व पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति दूर करने, मृतक आश्रितों की पेंशन विसंगति समाधान, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पदों के सृजन जैसी प्रमुख मांगें रखीं। वहीं स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रुपये तथा विशेष वेतन भत्ता 100 से 2500 रुपये प्रतिमाह करने की भी मांग की गई। नियत यात्रा भत्ता समाप्त कर वाहन/मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने की मांग उठाई।
इस दौरान संघ के संरक्षक मधुकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रदीप पासवान, संजय गुप्ता, सूरज चौरसिया, मानिकचंद जायसवाल, धीरज शुक्ला, हरेंद्र नाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता, अमन कौशिक, रामप्रवेश कुमार, बांकेलाल, सुरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, विशाल चौबे, चन्द्रभान प्रसाद, जयप्रकाश सरोज सहित अन्य लेखपाल गण मौजूद रहे।