खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आजादी के “अमृत महोत्सव” के अंतर्गत गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा खड्डा के कार्यकर्ताओं ने खड्डा उपनगर के महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप के प्रतिमा की सफाई करने के पश्चात फूल माला पहनाकर नमन किया। युवाओं ने उनके विचारों को आत्मसात करने का प्रण लिया। युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने प्रतिमा के सफ़ाई के बाद नगर में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ने विकास सिंह ने.कहा कि सिसोदिया वंश में जन्म लेने वाले महाराणा प्रताप वर्षों तक घास की रोटी खाना मंजूर था, लेकिन उन्होंने कभी भी मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके। ऐसे में हम सभी को देश के महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी, महामंत्री प्रभाकर पाण्डेय, राजेश्वर सिंह , युवा मोर्चा महामंत्री उपेन्द्र यादव, नरसिंह गुप्ता, अभिषेक सिंह, जितेन्द्र सिंह, भाजयुमो के आनन्द सिंह, शुभम तिवारी, शुभम विश्वकर्मा, विनय सिंह, राजन जायसवाल, रमजान सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…