खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील में शुक्रवार को कोरोना व ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एसडीएम उपमा पाण्डेय के निर्देश पर पेशकार राहुल चतुर्वेदी ने स्वयं पहल करते हुए वार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमियमय मालवीय संग तहसील में आये वादकारियों, कर्मचारियों सहित तमाम लोगों को मास्क व सेनेटाइजर देकर उन्हें हमेशा लगाने के लिए प्रेरित किया।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी खड्डा के पेशकार राहुल चतुर्वेदी ने एसडीएम उपमा पाण्डेय के निर्देश पर तहसील में आये वादकारियों, अधिवक्ताओं, गरीब जनता सहित कर्मचारियों आदि में अपने स्वयं के खर्चे से मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील किया कि हमें कोविड़ व ओमिक्रोन वायरस से सावधान व सतर्क रहना है इसलिए ससमय सभी लोग टीकाकरण करा लें। उन्होंने दो गज की दूरी का पालन करने सहित मास्क का सदैव प्रयोग करने की अपील की, जिससे कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ा जा सके। इस दौरान वार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमियमय मालवीय, अधिवक्ता अजय चौहान, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…