Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 21, 2022 | 3:57 PM
901
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा नगर क्षेत्र के जटाशंकर पोखरे पर बने मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ हुआ। सात दिवसीय देवी भागवत कथा में 27 मार्च को हवन एवं 28 मार्च को प्रसाद व भण्डारा के साथ देवी कथा का समापन किया जाएगा।
नगर के महिलाओं, कन्याओं सहित भारी संख्या में निकली शोभा यात्रा जटाशंकर पोखरा से प्रारम्भ हो कर आजाद चौक, फलमंडी चौराहा, थाना होते हुये स्टेशन रोड, सुबाष चौक आदि होते हुए वापस जटाशंकर पोखरा पर माता जी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ। सोमवार से बृंदावन से पधारे आचार्य पं. प्रद्युम्नकृष्ण जी महराज द्वारा देवी भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।जिसकी पुर्णाहुति 27 मार्च तथा प्रसाद वितरण 28 मार्च को होगा। शोभा यात्रा में सांसद विजय कुमार दूबे, खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय, दुर्गेश वर्मा, आलोक तिवारी, मनोज जायसवाल, अमरचंद मद्धेशिया, अमर जायसवाल, संतोष जायसवाल, राजू यादव, अनुराग तिवारी, ललित पांडेय, शुभम तिवारी, प्रदीप सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, गोविन्द गुप्ता, लल्लन गुप्ता, प्रिंस मद्धेशिया, संदीप चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, अवधेश दूबे, छोटू राय, चंदन मिश्रा, श्रीमती विमला मिश्रा, रेनू तिवारी, रंजू देवी, पूजा चतुर्वेदी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, दीनानाथ मद्धेशिया, राकेश मद्धेशिया सहित सैकड़ो की संख्या में पुरूष व महिला उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक एवं यजमान श्रीमती शिमला देवी, संदीप, अमित चतुर्वेदी ने कलश यात्रा व शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा तथा संयोजक गुड्डु गुप्ता ने कहा की सोमवार से ही माता के दरबार में भगवती कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।
इसी तरह खड्डा क्षेत्र के सोहरौना गांव से निकली रूद्र महायज्ञ कलश यात्रा में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे के साथ खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, सुनील प्रजापति, सुमंत पाण्डेय एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Topics: जटहा बाजार