Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 5, 2021 | 8:28 PM
540
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के महाविद्यालय सरस्वती देवी पी जी कॉलेज खड्डा कुशीनगर में कैरियर काउंसलिंग सेल, प्रतियोगी कक्षाओं तथा विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज के नि:शुल्क संचालन हेतु सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर भब्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर उपाय सुझाए गये।
मंगलवार को उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज भुजौली के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा की इस तरह की सुविधा विद्यालय द्वारा मिलने से इस पिछड़े अंचल में प्रतियोगी छात्रों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और बड़े शहरों के बजाय छात्र स्थानीय स्तर पर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। श्री गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अमरजीत पाण्डेय ने कहा कि आज के युग में तकनीकी और प्रशिक्षण आधारित रोजगारपरक कोर्स का व्यापक महत्व है। ऐसे में महाविद्यालय ने नि:शुल्क विभिन्न रोजगारपरक कोर्स की शुरुआत कर छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर उपलब्ध करा दिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से उचित कैरियर चुनने में सहायता दी जाएगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार द्वारा बालिकाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई, कढ़ाई, फैब्रिक पेंटिंग, ब्यूटीशियन, विभिन्न कम्प्यूटर कोर्सेज तथा सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ कुशवाहा ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र/छात्राए उपस्थित रहीं।
Topics: खड्डा