Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 7, 2025 | 6:17 PM
195
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आईपीएल चीनी मिल खड्डा के नवीन पेराई सत्र 2025- 26 का शुभारंभ गन्ने के डोंगा का पूजन कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे एवं विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय के कर कमलों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। आईपीएल चीनी मिल द्वारा इस सत्र में पूर्व में ही पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी में है।
शुभारंभ के अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आईपीएल चीनी मिल खड्डा विस्तार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूरी क्षमता से चल रही है, किसानों को शासनादेश के तहत समय से भुगतान भी होगा। विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार और माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महराज के नेतृत्व में चीनी मिल किसान भाईयो के हित में निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक आईपीएल चीनी मिल खड्डा एन. पी सिह और गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार ने कहा कि आईपीएल चीनी मिल खड्डा पिछले वर्ष की तुलना में इस साल डेढ़ गुना अधिक क्षमता के साथ गन्ना की पेराई करेगी और किसान भाईयों को समय के साथ उसका भुगतान भी होगा। किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपना गन्ना चीनी मिल को ही सप्लाई करें। औने पौने दाम में गन्ना कदापि न बेचें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन भाजपा डा. निलेश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, आलोक तिवारी, केन युनियन चेयरमैन सुप्रियमय मालवीय, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, दिग्विजय पांडेय, संदीप श्रीवास्तव, रामसहाय दुबे, अवनिंद्र गुप्ता, अनुराग तिवारी, प्रदुम्न तिवारी, श्रीकृष्णा यादव, धीरज सिंह सहित मुन्ना सिंह एवं मिल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, क्षेत्र के सम्मानित किसान बंधु एवं मिल कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा