Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 15, 2023 | 7:56 PM
582
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आईपीएल चीनी मिल खड्डा ने शनिवार को 17 अप्रैल को बंदी की पहली नोटिस चस्पा कर दी है। मिल प्रशासन ने किसानों से अविलंब चीनी मिल गेट पर गन्ना तौल करा लेने की अपील की है।
आईपीएल चीनी मिल के प्रधान प्रवंधक योगेश कुमार राठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 15 अप्रैल से मिल पर खुली गन्ना क्रय किया जा रहा है। काफी प्रचार- प्रसार के बाद भी मिल को पेराई करने के लिए पर्याप्त गन्ना नहीं मिल पा रहा है इसको देखते हुए 17 अप्रैल को चीनी मिल बंद करने की पहली नोटिस जारी की गई है। माना जा रहा है कि अभी मिल चंद और दिनों के लिए तारीख बढ़ा सकती है। बंदी की कार्रवाई को लेकर कई गन्ना क्रय केंद्र को बंद कर दिया गया है। मिल प्रशासन ने 17 अप्रैल तक हर हाल में मिल बंद करने की नोटिस दी है, फिलहाल नोटिस जारी होते ही किसानों में खेतों से गन्ना खाली करने के लिए होड़ मच गई है और यहां मिल में कभी-कभी जाम की स्थिति भी बन रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा