Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 27, 2023 | 10:23 AM
1709
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। सोमवार की सुबह मठियां बुजुर्ग चौराहे पर बालू लदी एक ट्रक की चपेट में आने से मठियां बुजुर्ग रिश्तेदारी में आए एक युवक की चक्के की नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान मौके पर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। मौके पर रास्ते से भीड़ हटाने के लिए पुलिस को घण्टों मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर पहुंची युवक की मां सहित पत्नी बच्चों की चीख पुकार से मौके पर जुटे लोगों की आंखे नम हो गईं।
सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे बालू लदी ट्रक का चालक पड़रौना की ओर से बालू लेकर खड्डा की ओर जा रहा था। मठियां मोड़ पर विशुनपुरा गांव की ओर से ट्रक संख्या यूपी 53 ईटी 7998 चौराहे पर खड्डा की ओर जाने के लिए ट्रक चालक मोड़ रहा था, इसी दौरान विशुनपुरा बुजुर्ग गांव निवासी युवक अरविंद यादव पुत्र रंगलाल यादव उम्र 32 वर्ष जो इसी गांव में श्रीराम यादव के घर अपनी बहन के घर रिश्तेदारी में आया था, का ट्रक के चक्के से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शोर मचाने के बाद चालक एवं खलासी ट्रक रोककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची खड्डा एचएचओ नीरज कुमार राय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजवाते हुए ट्रक को थाने भेजवाया है। घटनास्थल पर खड्डा -पड़रौना मुख्य मार्ग भीड़ से जाम हो गया। घटनास्थल से थोड़ी दूर ही स्थित मृतक युवक गांव विशुनपुरा से भी बिलाप करती मां और पत्नी सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। पुलिस के शव पोस्टमार्टम में भेज देने और ट्रक को कब्जे में लेने के बाद मौके पर शांति बनी हुई है।
मृतक युवक अरविंद की शादी पांच वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के कुनेलीपट्टी में सुनीता के साथ हुई थी जिससे एक 3 वर्ष का लड़का और एक 2 वर्ष की मासूम बेटी है। घटनास्थल पर पहुंची पत्नी सुनीता और मां का रोने बिलखने पर सबका कलेजा दहल उठा। मृतक युवक विदेश में रोजी रोजगार के सिलसिले में गया था, अभी कुछ दिन पहले ही घर आया था। मौत से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। मृतक का एक छोटा भाई मुकेश और तीन बहनें हैं। बहनों की शादी हो चुकी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा