खड्डा/कुशीनगर। छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को खड्डा थाने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी छठ घाटों पर विशेष सतर्कता के साथ शांति पूर्ण माहौल में संभ्रांत लोगों से त्योहार संपन्न कराने की अपील की गई।
शुक्रवार को थाने पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने साफ-सफाई, घाटों की बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, पर्याप्त रोशनी, मेडिकल टीम,पेयजल, शौचालय, घाट की सीढ़ियों आदि के संबंध में किये जा रहे कार्यों के बारे में लोगों से जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। कहां कि छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कहीं भी कूड़ा-करकट नहीं रहना चाहिए। उन्होंने गांव के ग्राम प्रधानगणों से घाटों पर कूड़े-कचरा का निस्तारण सुनिश्वित करने की अपील की साथ ही मातहत पुलिस कर्मियों को हर घाटों पर ड्यूटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एस आई शर्मा सिंह यादव, ग्राम प्रधान गणेश कुशवाहा, सन्तोष कुमार, चन्द्रशेखर कुशवाहा, गुड्डू गुप्ता, सिपाही चन्द्रशेखर चौहान, यशवंत यादव, शशिकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…