- एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने लोगों से शांति एवं सौहार्द के वातावरण में त्योहार मनाने की किया अपील
खड्डा/कुशीनगर। आगामी त्योहार होलिका दहन, होली, माह ए रमजान एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र खड्डा में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए खड्डा थाना परिसर में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी ऋषभ पुण्डीर एवं क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट शामिल रहे।
पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी ऋषभ पुण्डीर एवं क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र भट्ट ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों सहित उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि आने वाले दिनों के त्योहार शान्तिप्रिय ढंग से मनाएं। होली एवं रमजान का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने उपस्थित लोगों से कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव, होली एवं रमजान एवं सीसीए कानून को लेकर पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। समाज के लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो पुलिस को सूचना करें। नगर अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फ़ैलाने अथवा अराजकता करने की कोशिश की जाएगी तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ संग्राम सिंह यादव, एसएसआई अखिलेश यादव, एसआई ओम प्रकाश यादव, एसआई रणजीत तिवारी, शशांक राय, सभासद विनोद यादव प्रदीप सिंह, राजेश्वर सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, यशवंत कुशवाहा, सुबोध कुशवाहा, रामप्यारे कुशवाहा , प्रधान शिब्बन मद्धेशिया, मोतीलाल गुप्ता , संजय गुप्ता, दिलीप भारती किशोर यादव, अमरचंद मद्धेशिया, प्रिंस मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।