खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को एक शातिर ठग को एकडंगा रेगुलेटर से 47 हजार 700 रुपए नकदी सहित एंड्रॉयड फोन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएचओ खड्डा अमित शर्मा ने बताया कि साइबर ठग महिलाओं एवं लड़कियों के अश्लील फोटो फोटो शाप से बनाकर ठगी करता था। एक पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मु.अ.सं. 310/2023 धारा384/507/419/411भादवि. एवं 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र योगेन्द्र गुप्ता साकिन बरवारतनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को नगद 45,700/- रुपये व एक अदद मोबाईल फोन TECHNO के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
निरीक्षक विरेन्द्र कुमार यादव, हेड कां. सचिन कुमार, कां. रामनिवास यादव शामिल रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…