Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 9, 2023 | 6:51 PM
572
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा पुलिस टीम ने रविवार को विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा जारी वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार 8 वारण्टी अभियुक्त पर मारपीट सहित विभिन्न मामलों में कोर्ट ने वारंट जारी किया था।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में रविवार को विभिन्न मामलों में वांछित 8 नफर वारण्टी क्रमशः छोटेलाल निवासी शिवदत्त छपरा, जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह निवासी वार्ड नं.12, गोविन्द निवासी वार्ड न.10, पूरन निवासी वार्ड नं.10 कस्वा खड्डा, रमाशंकर निवासी सिसवा गोपाल, रामसकल निवासी सोहरौना, जवाहिर निवासी कोपजंगल मुसहर टोला एवं संतोष मुसहर निवासी भेड़ी जंगल थाना खड्डा को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, एसआई शर्मा सिंह यादव, जियेलाल कन्नौजिया, भगवान सिंह,भृगुनाथ यादव हेड कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, प्रेम नारायण वर्मा, रणधीर राव आदि शामिल रहे।
Topics: खड्डा