Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 28, 2023 | 6:59 PM
314
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ग्रामसभा कोपजंगल में मंगलवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों ने कुश्ती कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दंगल देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान भेड़ों की कुश्ती रोमांचक रही।
मंगलवार की दोपहर कुश्ती का शुभारंभ आयोजक ग्रामप्रधान यशवंत कुशवाहा ने ग्रामप्रधान राजकुमार साहनी, ओमप्रकाश कुशवाहा, संतोष कुमार, सरवन कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, अनिल मोर्या, सिब्बन मद्धेशिया के हाथों पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। कुश्ती में शिवानंद संतकबीरनगर, राहुल हरियाणा, सिंटू जीयनपुर, बृजेश गोरखपुर, महताब गोरखपुर, पिंटू देवतहा, तुफानी देवतहा, गौरव बांसगांव का जोड़ बराबर का रहा। राजमंगल संतकबीरनगर ने विक्की पहलवान देवतहा को, अखिलेश मठिया ने ताजुद्दीन कोहरगड्डी को, मनोज गोरखपुर ने भोला चौरीचौरा को, रामपाल गोरखपुर ने बृजबिहारी सोहरौना और लवकुश चतुरछपरा ने बुलेट तमकुही को आसमान दिखाते हुए परचम लहराया। आयोजक ग्राम प्रधान यशंवत कुशवाहा ने अतिथियो का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। निर्णायक श्याम बिहारी पाल रहे।
Topics: खड्डा