खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील सभागार में मंगलवार की दोपहर एसडीएम उपमा पाण्डेय ने तहसील के सभी पटल के कर्मचारियों को अपने- अपने पटल से संबधित कार्यों के विवरण के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सभी जरूरी निर्देश दिया गया।
मंगलवार को एसडीएम उपमा पाण्डेय, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा ने तहसील सभागार में सभी पटल सहायक, तहसीलदार कार्यालय, भूलेख, संंग्रह के कर्मचारियों, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, अमीन, कम्प्यूटर आपरेटर की समीक्षा बैठक जरूरी निर्देश दिए। आईजीआरएस, निवास, जाति, आय, शादी अनुदान, धान सत्यापन, धारा 24, मेड़बंदी, खसरा आदि बिन्दुओं पर बारी- बारी समीक्षा करते हुए तय समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कानूनगो आरसी गुप्ता, पेशकार राहुल चतुर्वेदी, संजय यादव, बृजनारायण सिंह, लालजी, बहादुर, रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक कुमार, करुणाकरन चौरसिया, अविनाश मोर्या, अरविंद कुमार रावत, सोनू दूबे, सुनिल चौधरी, मोरध्वज राव, विभव शर्मा, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…